आपदा की दोहरी मार झेलता असम, बाढ़ से 3 की मौत
पूर्वोत्तर राज्य असम आपदा की दोहरी मार झेल रहा है. कोरोना महामारी के साथ ही असम में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. बाढ़ की वजह से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक सैकड़ों गांव डूब गए हैं. असम के 9 जिलों के तीन लाख से ज्यादा लोग इस वक्त बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. राज्य सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत के तमाम उपाय कर रही है. बता दें कि पिछले साल असम में बाढ़ से दर्जनों लोगों की मौत हो गई थी.
from Videos https://ift.tt/2XHlNAz
from Videos https://ift.tt/2XHlNAz
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి