लॉकडाउन 4 में खुल सकते हैं स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स

लॉकडाउन 4 में खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर है. स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स अब खुल सकते हैं. गृह मंत्रालय ने इसकी इजाजत दे दी है. फिलहाल दर्शक इसमें नहीं जा सकेंगे. पटियाला, बेंगलुरु समेत कई शहरों के खिलाड़ी प्रैक्टिस को लेकर स्टेडियम खोलने की मांग कर रहे थे. क्रिकेट की बात करें तो BCCI सभी राज्यों के क्रिकेट एसोसिएशन के साथ बातचीत कर रही है. BCCI टीम मैनेजमेंट के साथ संपर्क में रहेगी.

from Videos https://ift.tt/2TvUFDp

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे