लॉकडाउन 4 में खुल सकते हैं स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स
लॉकडाउन 4 में खिलाड़ियों के लिए एक अच्छी खबर है. स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स अब खुल सकते हैं. गृह मंत्रालय ने इसकी इजाजत दे दी है. फिलहाल दर्शक इसमें नहीं जा सकेंगे. पटियाला, बेंगलुरु समेत कई शहरों के खिलाड़ी प्रैक्टिस को लेकर स्टेडियम खोलने की मांग कर रहे थे. क्रिकेट की बात करें तो BCCI सभी राज्यों के क्रिकेट एसोसिएशन के साथ बातचीत कर रही है. BCCI टीम मैनेजमेंट के साथ संपर्क में रहेगी.
from Videos https://ift.tt/2TvUFDp
from Videos https://ift.tt/2TvUFDp
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి