कर्नाटक में 4 राज्यों से लोगों के प्रवेश पर रो पाबंदी
कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के चौथे चरण की शुरुआत के बीच कर्नाटक (Karnataka) सरकार ने कहा कि हर रविवार को राज्य में पूर्ण बंदी रहेगी. इस दौरान, सिर्फ जरूरी सेवाओं को अनुमति होगी. कर्नाटक की बी एस येदियुरप्पा सरकार ने कोरोना खतरे को देखते हुए चार राज्यों के अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू यात्रियों के प्रवेश पर 31 मई तक के लिए रोक लगाई है. बता दें कि केरल को छोड़कर शेष तीन राज्य कोरोनावायरस संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30,000 के पार जा चुकी है.
from Videos https://ift.tt/2z1Ha7r
from Videos https://ift.tt/2z1Ha7r
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి