महाराष्ट्र में फैलता कोरोना, संक्रमितों की संख्या 67000 पार
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 67 हजार पार हो चुकी है. राज्य में कोरोना के कुल मामले 67,655 हो गए हैं. प्रदेश में एक दिन में 2487 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 89 मरीजों की मौत हुई. 24 घंटों में 1248 मरीज ठीक हुए हैं. राज्य में अब तक 29,329 मरीज ठीक हुए हैं. मुंबई की बात करें तो वहां एक दिन में 1244 केस सामने आए हैं और 52 लोगों की मौत हुई है.
from Videos https://ift.tt/3dmQSQr
from Videos https://ift.tt/3dmQSQr
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి