लॉकडाउन में इस तरह बुजुर्गों की मदद कर रहा 'हेल्पेज इंडिया'

लॉकडाउन के दौरान 'हेल्पेज इंडिया' बुजुर्गों की मदद कर रहा है. संस्था के लोग बुजुर्गों को राशन पहुंचा रहे हैं. उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हाइजीन किट भी बांटी जा रही है. राजस्थान के जयपुर में 'हेल्पेज इंडिया' के लोग अभियान चलाकर बुजुर्गों की हर संभव मदद कर रहे हैं. संस्था से जुड़े निलेश ने बताया कि इस काम के लिए सबसे पहले हमने यह तय किया कि लॉकडाउन के दौरान बुजुर्गों को सबसे ज्यादा किस चीज की जरूरत होगी, उसके हिसाब से हमने उन्हें सामान मुहैया कराया.

from Videos https://ift.tt/2yt0wSy

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे