अब रेलवे स्टेशन पर भी मिलेंगे ट्रेनों के टिकट, आज से खुल रहे काउंटर

रेल सेवाएं अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही हैं. भारतीय रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा जो 200 ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, उसके लिए कल से ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हुई और आज से रेलवे स्टेशनों पर टिकट काउंटर भी खोल दिए गए हैं. रेलवे ने बताया है कि काउंटर्स को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा. रेलवे ने स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन और साफ-सफाई बनाए रखने को भी कहा है.

from Videos https://ift.tt/2Tx1O6m

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे