दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर सख्ती, सील किए गए बॉर्डर

लॉकडाउन 4.0 में देश के कई इलाकों में कई तरह की छूट दी गई है. लेकिन जिन इलाकों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, वहां सख्ती बरती जा रही है. ऐसे में कल गाजियाबाद प्रशासन ने जिले की सीमा को सील कर दिया. दिल्ली-गाजियाबाद सीमा को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है. इसके पहले भी सील किया गया था. लेकिन बाद में खोल दिया गया था.

from Videos https://ift.tt/2TEDOy7

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे