कोरोना पर हरियाणा सरकार सख्त, सील किए दिल्ली से सटे बॉर्डर

हरियाणा में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने दिल्ली से लगते जिलों के बॉर्डर को सील रखने का फैसला किया है. हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कोरोना के बढ़ते मामलों पर कहा है कि दिल्ली के साथ लगते जिले हरियाणा के लिए चिंता की बात हैं. 80 फीसदी केस उन जिलों में हैं, जो दिल्ली से सटे हैं. ऐसे में बेहद जरूरी है कि दिल्ली से सटे हरियाणा के सभी बॉर्डर को सील रखा जाए. जरूरी सेवा वालों को नहीं रोका जाएगा.

from Videos https://ift.tt/3ddTuAd

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे