छत्तीसगढ़ : बिलासपुर में मजदूरों के खाने में मिलीं चीटियां

घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों के साथ रेलवे भी भेदभाव पर उतर आया है. सूरत और मुंबई से बिहार लौटते प्रवासियों को किस तरह का खाना दिया जा रहा है, इसकी एक बानगी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में देखने को मिली. वहां मजदूरों को खाने के लिए जो चावल के पैकेट दिए गए, उसे चीटियां खा रही थीं. मजदूरों के पास न पैसे हैं. वह लोग तो बस किसी तरह सफर काट रहे हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द वह घर पहुंच जाएं.

from Videos https://ift.tt/2TWETkS

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे