दिल्ली में शर्तों के साथ टैक्सी सर्विसेज को मिली इजाजत
कोरोनावायरस प्रकोप के चलते सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाते हुए इसके चौथे चरण का ऐलान किया है. लॉकडाउन को बढ़ाए जाने के बाद गृह मंत्रालय ने इसे लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए. इसके साथ-साथ केंद्र सरकार ने राज्यों को रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन खुद निर्धारित करने की भी छूट दी है. इसी कड़ी में दिल्ली के मख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुछ कैब और टैक्सी सेवाओं की इजाजत ही है. जिसको देखते हुए ओला ने ड्राइवरों और पैसेंजरों के लिए 5-5 नियम बनाए हैं.
from Videos https://ift.tt/2LD7Ldl
from Videos https://ift.tt/2LD7Ldl
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి