कोरोना से जंग में मुंबई की मदद को आगे आए केरल के डॉक्टर-नर्स

कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के चलते केरल के 150 डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम महाराष्ट्र पहुंची है. यह टीम मुंबई में 600 बेड वाले अस्पताल को संभालेगी. अगले हफ्ते एक और टीम महाराष्ट्र पहुंचेगी. यह केरल सरकार का ऑफिशियल डेलिगेशन नहीं है. बता दें कि मुंबई में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 36,932 हो गई है और 1173 लोगों की जान अब तक इस वायरस की वजह से गई है.

from Videos https://ift.tt/3dleuoE

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे