सिटी सेंटर : दिल्ली में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार रात एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात 9:08 मिनट पर यह झटके महसूस किए गए. जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 मापी गई. भूकंप का केंद्र हरियाणा के रोहतक के पास बताया गया. करीब डेढ़ माह में यह चौथी बार है जब दिल्‍ली और इसके आसपास भूकंप के झटके महसूस किए गए हों.

from Videos https://ift.tt/2M8C246

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे