मध्य प्रदेश के शिवपुरी में टिड्डी दल ने दी दस्तक

कोरोना संकट का सामना कर रहे देश के सामने टिड्डी दल के हमले बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं. कई राज्यों में करोड़ों की फसलों का नुकसान हो चुका है. बचाव के उपाय भी किए जा रहे हैं. यूपी और राजस्थान के बाद अब टिड्डी दल ने मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दस्तक दी है. टिड्डियों के झुंड फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं. जिसके चलते किसानों की परेशानी बढ़ गई है. प्रशासन की ओर से फसल के बचाव को लेकर किसानों को कीटनाशक दिया जा रहा है.

from Videos https://ift.tt/2ySZn72

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे