दिल्ली में बढ़ते कोरोना केस, अब GTB में होगा इलाज
दिल्ली में लगातार तीन दिनों से कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 18,549 है. दिल्ली में कोरोना से 416 लोगों की मौत हुई है. दिल्ली में बढ़ते मामलों को देखते हुए अब गुरुतेग बहादुर अस्पताल में भी कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने 2 जून तक अस्पताल को तैयार करने का आदेश दिया है.
from Videos https://ift.tt/2Me6lX5
from Videos https://ift.tt/2Me6lX5
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి