अम्फान: NDRF की 17 टीमें बंगाल और 13 टीमें ओडिशा में तैनात

अत्यंत विकराल चक्रवात ‘अम्फान’ सोमवार को महाचक्रवात में बदल गया। दो दशक में बंगाल की खाड़ी में यह ऐसा दूसरा प्रचंड चक्रवाती तूफान है.चक्रवात उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी की तरफ बढ़ सकता है तथा 20 मई को दीघा और हटिया द्वीप के बीच पश्चिम बंगाल और बांग्लादेशीय तटों को पार करेगा. पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार को चक्रवात के मद्देनजर लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाना होगा. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के प्रमुख एस.एन. प्रधान ने कहा कि बल ने इन दो राज्यों के तटीय क्षेत्रों में 37 टीमों को तैनात किया है.

from Videos https://ift.tt/2zRmnTM

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे