महाराष्ट्र : ठाणे में 12 जुलाई तक लॉकडाउन

मुंबई और महाराष्ट्र में कोरोना का संक्रमण लगातार जारी है. राज्य में मंगलवार को 4,878 मये मामले आये. खास बात है कि मुंबई में संक्रमण का औसत पिछले कई दिनों से 1000 के करीब है लेकिन मुंबई से लगे ठाणे, मीरा भायंदर, कल्याण-डोम्बिवली और नवी मुम्बई में मामले बढ़े हैं. अकेले ठाणे महानगरपालिका क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 हजार पार कर गई है. जबकि मीरा भायंदर में 3 हजार पार कर चुकी है.

from Videos https://ift.tt/3gdJCHF

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे