अनलॉक2 को लेकर सरकार ने जारी की गाइडलाइंस, 1 जुलाई से लागू

देश में जारी कोरोना संकट (Coroanavirus) के बीच केंद्र सरकार ने अनलॉक2 (Unlock2) को लेकर दिशानिर्देश जारी किए. सरकार की तरफ से जारी नई गाइडलाइंस के अनुसार कंटेमेंट जोन के बाहर और ज्यादा गतिविध‍ियों को खोलने की इजाजत दी गई है. Unlock2 के दिशानिर्देश 1 जुलाई 2020 से प्रभावी होंगे. नई गाइडलाइंस में नाइट कर्फ्यू में थोड़ी ढील दी गई है और इसे रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर दिया गया है. वहीं दुकान पर अब सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक साथ 5 लोग खड़े हो सकते हैं.

from Videos https://ift.tt/3dFMQ4Z

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे