दिल्ली में कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 24 घंटे में 2877 नए मामले
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस के 2,877 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन में सामने आने वाले मामलों का अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,979 हो गई है. बीते 24 घंटों में 3,884 मरीज ठीक भी हुए हैं और इसका आंकड़ा बढ़कर अब 21,341 हो गया है. वहीं, बीते 24 घंटों में 65 लोगों की जान गई है और मौत का आंकड़ा 1,969 पर पहुंच गया है.
from Videos https://ift.tt/37GL4PO
from Videos https://ift.tt/37GL4PO
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి