विशाखापट्टनम : दवा कंपनी में लीक हुई गैस, 2 की मौत
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक बार फिर गैस लीक (Gas Leak) होने की घटना सांमने आई है. सोमवार देर रात एक दवा कंपनी में गैस लीक होने के बाद दो लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने बताया,, "जिन लोगों की मौत हुई है वे लीकेज वाले स्थान पर मौजूद थे. स्थिति नियंत्रण में है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उदय कुमार ने कहा, "अब स्थिति नियंत्रण में है. जिन दो लोगों की मौत हुई है वे इसी कंपनी में काम करते थे और रिसाव वाले स्थान पर मौजूद थे. कहीं और गैस नहीं फैली है."
from Videos https://ift.tt/3eJ6fDG
from Videos https://ift.tt/3eJ6fDG
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి