कानपुर के बालिका संरक्षण गृह की 57 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के कानपुर में राज्य सरकार द्वारा संचालित बालिका संरक्षण गृह में रहने वाली 57 लड़कियां कोरोना संक्रमित पाई गईं. कानपुर में पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. वहीं, अब इस संस्था को कोविड क्लस्टर कहा जा रहा है. सभी 57 लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. संस्थान की जिन लड़कियों और स्टाफ में कोरोना के लक्षण नहीं मिले थे, उन्हें क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही पूरी बिल्डिंग को सील कर दिया गया है.

from Videos https://ift.tt/315wd02

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे