5 दिन क्वॉरंटीन सेंटर में रहेंगे कोरोना पॉजिटिव मरीज
दिल्ली में हर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को पांच दिन क्वॉरंटीन सेंटर में रहना होगा. दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है. इस बारे में NDTV ने खबर की थी जिस पर उप-राज्यपाल के आदेश से मुहर लग गई. LG बैजल ने दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष के तौर पर आदेश जारी किया है. आदेश में कहा गया है कि हर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को पांच दिन के लिए अनिवार्य रूप से क्वॉरंटीन सेंटर में रहना होगा. इसके बाद ही किसी व्यक्ति को होम आइसोलेशन में भेजा जाएगा.
from Videos https://ift.tt/3fIv96s
from Videos https://ift.tt/3fIv96s
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి