भारत में तेजी से पैर पसारता कोरोना वायरस, 5 लाख के पार हुई संक्रमितों की संख्या

भारत में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार की शाम संक्रमितों का आंकड़ा देश में 5 लाख के पार हो गया. भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में केवल अमेरिका, ब्राजील और रूस से ही पीछे है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में शुक्रवार को 5000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए जिसके बाद वहां संक्रमितों की संख्या 1,52,765, हो गई. शुक्रवार को महाराष्ट्र में 5024 नए मामले सामने आए जबकि 175 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में 65,829 एक्ट‍िव मामले हैं. अकेले मुंबई में कोरोना के मामले बढ़कर 72,175 हो गए हैं.

from Videos https://ift.tt/2Nv0rS6

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे