मुंबई में अब कारोबार से जुड़े लोगों का पलायन
देश में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. मुंबई शहर इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है. कोरोना की वजह से देश में मंदी छा गई है. मंदी ने मुंबई में रहने वाले बाहरी लोगों का मोहभंग कर दिया है और नौकरीपेशा व कारोबार से जुड़े लोग अब अपने-अपने गांव की ओर रुख कर रहे हैं. दरअसल लॉकडाउन के बाद शुरू हुई उड़ानों में मुंबई से जाने वाले लोग ज्यादा हैं और आने वाले लोग कम. श्रमिकों के पलायन के बाद अब नौकरीपेशा व अन्य व्यवसायों से जुड़े लोगों का शहर छोड़ना वाकई चिंता का विषय है.
from Videos https://ift.tt/30XJVBV
from Videos https://ift.tt/30XJVBV
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి