चीन ने गलवान घाटी में भारत को क्यों निशाना बनाया?

भारत-चीन सैनिकों के बीच सोमवार रात गलवान घाटी में हुई झड़प में एक कर्नल समेत 20 भारतीय जवानों ने अपनी जान गंवा दी. चीन के भी काफी सैनिक हताहत हुए. गलवान घाटी को चीन ने अपना बताया था. झड़प के बाद भारतीय सेना के अधिकारियों ने एंबुलेंस में चीनी फौजियों को ले जाते हुए देखा. चीनी हेलिकॉप्टर भी उन्हें दूसरे ठिकाने पर ले जाते हुए दिखाई दिए. भारत और चीनी सेना के बीच इसी इलाके में 1962 में भी हिंसक झड़पें हुई थीं.

from Videos https://ift.tt/3dfv1tk

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे