वीर जांबाजों की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब
लद्दाख स्थित गालवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प में एक कर्नल समेत 20 सैनिकों की जान चली गई. इनमें सबसे ज्यादा पांच जवान बिहार के रहने वाले थे. नम आंखों से वीरों को अंतिम विदाई दी गई. बिहार के वैशाली निवासी जयकिशोर सिंह, समस्तीपुर के अमन कुमार सिंह, सहरसा के कुंदन कुमार, पटना के सुनील कुमार और आरा के चंदन यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे. बिहार सरकार ने जांबाजों के परिवार वालों को 36-36 लाख रुपये और नौकरी देने की घोषणा की है.
from Videos https://ift.tt/312uPLA
from Videos https://ift.tt/312uPLA
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి