'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' पर मलाइका अरोरा ने कही ये बात

जून 2015 से दुनियाभर में 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' मनाया जाता है. कोरोना संकट की वजह से छठवें योग दिवस पर लोग अपने-अपने घरों पर ही योग कर रहे हैं. इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोरा और 'सर्वा एंड दीवा' के फाउंडर सर्वेश शशि NDTV के साथ जुड़े. मलाइका ने कहा, 'हर साल योग दिवस पर आउटडोर इवेंट होते हैं लेकिन इस साल हम नहीं कर सकते हैं, लेकिन ये अच्छी बात है कि हम घर में बैठे-बैठे भी योग कर सकते हैं और इस लॉकडाउन के दौरान हम पिछले तीन महीने से घर पर ही योग करते आ रहे हैं.'

from Videos https://ift.tt/311uybH

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे