मुंबई में उलझन भरी बच्चों की ऑनलाइन क्लास

कोरोनावायरस लॉकडाउन में सभी स्कूलों को बंद रखा गया है. बच्चे घर से ही ऑनलाइन क्लास के जरिए पढ़ाई कर रहे हैं. मुंबई में आधी आबादी बस्तियों में रहती है. अब सवाल उठ रहा है कि बस्तियों में रहने वाले बच्चे ऑनलाइन क्लास से कैसे जुड़ेंगे. मुंबई के स्कूलों का इस बारे में कहना है कि अभी तक 60 से 65 फीसदी बच्चे ही ऑनलाइन क्लास से जुड़ पाए हैं. स्कूल प्रशासन का कहना है कि बच्चों के अभिभावकों के पास स्मार्टफोन नहीं है. अगर स्मार्टफोन नहीं होगा तो बच्चा ऑनलाइन क्लास अटेंड ही नहीं कर पाएगा.

from Videos https://ift.tt/2CfYTZP

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे