देश प्रदेश: यूपी सरकार पर प्रियंका गांधी का पलटवार, कहा- फिजूल की धमकियां न दे
प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार को ट्वीट कर चुनौती दी कि वो चाहें उनके खिलाफ जाहे जो कार्रवाई कर करें. वो इंदिरा गांधी की पोती हैं. उनसे डरने वाली नहीं, इसके बाद प्रियंका गांधी ट्विटर पर नंबर वन पर ट्रेंड करने लगीं. प्रियंका ने कानपुर के शेल्टर होम में 57 लड़कियों को कोरोना के बाद जो फेसबुक पोस्ट लिखा उस पर यूपी के बाल आयोग ने उन्हें नोटिस देकर कहा था कि वह 3 दिन में अगर पोस्ट नहीं हटाती हैं तो उनके खिलाफ पॉस्को एक्ट में कार्रवाई होगी.
from Videos https://ift.tt/2VqUslQ
from Videos https://ift.tt/2VqUslQ
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి