देश- प्रदेश: देश के हिस्सों में टिड्डियों का आतंक

फ़सलों को तबाह कर देने वाला टिड्डियों का दल शनिवार को कई घंटों तक साइबर सिटी गुरूग्राम के ऊपर मंडराता रहा, देश की राजधानी दिल्ली में भी छतरपुर जैसे इलक़ों में टिड्डी दल ने हमला किया लेकिन राहत की बात ये है टिड्डियों ने गुरूग्राम और दिल्ली में कोई ख़ास नुकसान नहीं पहुंचाया. उत्तर प्रदेश के देवरिया में आज सुबह टिड्डियों के झुंड पहुचने से किसानों में अफरा-तफरी मच गयी लेकिन किसानों की जागरूकता के चलते हल्ला करने के बाद टिड्डी दल थोड़े देर में ही बिहार राज्य की तरफ निकल गया. फिलहाल विभाग की तरफ से तैयारी है फायर ब्रिगेड तैयार है. यदि टिड्डियों का दल खेतों में उतरता है तो छिड़काव किया जाएगा.

from Videos https://ift.tt/2NChSQY

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे