भारत-चीन के बीच लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों की बीच तीसरे दौर की बातचीत आज

भारत और चीन के बीच लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों के बीच तीसरे दौर की बातचीत आज होगी. सूत्रों के अनुसार तीसरे दौर की यह बातचीत एलएसी के पास चुशूल में होगी. इससे पहले दो दफा मोलदो बातचीत हुई थी, जो कि चीन में है. बताया जाता है कि इस बार के एजेंडे के तहत उन मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा जिस पर 22 जून को हुई बैठक में सहमति बनी थी.सूत्रों ने बताया है कि भारत और चीन के बीच एलएसी पर तनाव कम करने को लेकर इस बैठक में चर्चा होगी. इससे पहले दोनों देशों के लेफ्टिनेंट जनरल रैंक के अधिकारियों की बैठक 6 जून और 22 जून को चीन के मोलदो मैं हुई थी.

from Videos https://ift.tt/2YJYKqo

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे