गालवान घाटी हिंसा में घायल सैनिकों के स्वास्थ्य में सुधार
पूर्वी लद्दाख स्थित गालवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों की झड़प हुई. इस झड़प के बाद वहां अब तनाव तो है लेकिन सैनिक अलग-अलग मौजूद हैं. लगातार कई स्तरों पर बातचीत की कोशिशें जारी हैं. घायल भारतीयों सैनिकों का कमांड अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायल सैनिकों की हालत में सुधार है. बुधवार को सिविल अस्पताल में भारतीय जवानों के पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया था. पोस्टमार्टम के बाद जवानों के पार्थिव शरीर को ूरे सम्मान के साथ उनके घर भेजा जा रहा है.
from Videos https://ift.tt/2YNEXoK
from Videos https://ift.tt/2YNEXoK
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి