सेट पर सुरक्षा के साथ की जा रही है शूटिंग: जेडी मजीठिया
लॉकडाउन की वजह से लंबे से समय से बंद कैमरा लाइट साउंड रोल फिर से शुरू हो गया है। सरकार ने तो 31 मई से ही इजाजत दे दी थी लेकिन कुछ शर्तों को लेकर हिचकिचाहट थी। पर अब शूटिंग शुरू हो चुकी है. टीवी विंग के चेयरमेन जे डी मजीठिया के मुताबिक सरकार की गाइडलाइन सबकी सुरक्षा के लिए है इसलिए नये माहौल में नए तरीके से काम हो रहा है. सेट पर सुरक्षा नियमों के पालन के साथ दृश्यों के फिल्मांकन में भी कुछ बंधन लाने पड़े हैं.
from Videos https://ift.tt/3eE91d9
from Videos https://ift.tt/3eE91d9
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి