दिल्ली और महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना का कहर
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 5,318 नये मामले सामने आये हैय यह मामलों की एक दिन में सर्वाधिक संख्या है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 1,59,133 हो गई है। इस महामारी से 167 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 7,273 हो गई है. ऐसा ही नजारा दिल्ली का भी है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,948 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार पहुंच गई है.
from Videos https://ift.tt/3dCVK39
from Videos https://ift.tt/3dCVK39
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి