कोरोना मामलों पर महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स की चेतावनी

मुंबई के 24 में से 11 वॉर्ड अब भी देश के कई राज्यों से ज्यादा कोरोनावायरस संक्रमित बताए जा रहे हैं. मुंबई के धारावी में मामले कुछ कम हुए हैं लेकिन उसके पास स्थित माहिम में अब कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र में कोविड टास्क फोर्स के डॉक्टरों का मानना है कि मुंबई में जुलाई में एक बार फिर कोरोना के मामले अपने चरम पर होंगे. बता दें कि देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. इसके बाद तमिलनाडु और फिर तीसरे नंबर पर दिल्ली है.

from Videos https://ift.tt/2YUYrbk

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे