दिल्ली में आज से शुरू होंगे कोरोना रैपिड टेस्ट

केंद्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली में आज से कोरोना रैपिड टेस्ट शुरू होंगे. इस टेस्ट की खासियत यह है कि इसकी रिपोर्ट आने में महज 30 मिनट का समय लगेगा. इसके तहत अगर किसी शख्स की रिपोर्ट नेगेटिव आती है तो उसकी पुष्टि RTPC टेस्ट से की जाती है. अगर कोई शख्स पॉजिटिव आता है तो उसे पॉजिटिव मान लिया जाता है. दूसरी ओर दिल्ली में कोरोना टेस्ट के दाम भी अब कम हो सकते हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में कोरोना टेस्ट की कीमत 2400 रुपये करने की सिफारिश की है. जिसके बाद गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को इसपर एक्शन लेने को कहा है.

from Videos https://ift.tt/2UVH490

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे