दिल्ली में कोरोना से जंग के लिए बनेगी नई रणनीति

दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. संक्रमितों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच गई है. इसी के मद्देनजर कल गृह मंत्री अमित शाह की अगुवाई में तय किया गया कि कोरोना पर लगाम कसने के लिए दिल्ली में नए सिरे से रणनीति बनाई जाएगी. बीते दो दिनों में देश में कोरोना के कुल मामलों में 24 फीसदी केस और 25 फीसदी मौत अकेले दिल्ली में दर्ज की गई हैं. नई रणनीति के तहत कंटेनमेंट जोन से लेकर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग तक, नए सिरे से कवायद की जाएगी.

from Videos https://ift.tt/2V4W98k

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे