गालवान में हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा : वायुसेना प्रमुख

हैदराबाद में IAF अकादमी की कंबाइंड परेड में वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने भारत-चीन सीमा विवाद पर कहा, 'हम किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. चीन से अभी युद्ध नहीं लेकिन हम तैयार हैं. LAC पर चीन ने तैनाती बढ़ाई है. वहां के हालातों पर हमारी पैनी नजर है. हम शांति से विवाद सुलझाना चाहते हैं. हमें हर हालात के लिए तैयार रहना है. फिलहाल सेना हर स्थिति से अच्छी तरह से निपट रही है. सेनाओं पर कोई संदेह न हो, हम पूरी तरह से सक्षम हैं. गालवान में हमारे जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देंगे.'

from Videos https://ift.tt/3eju04P

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे