दिल्ली सरकार का अस्पतालों का CCTV लगाने का निर्देश

दिल्ली में विशेष तौर पर कोविड-19 के मरीजों का इलाज करने वाले अस्पतालों को सभी वार्ड में तत्काल सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए गए हैं. शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक आदेश में यह निर्देश दिए गए. बताते चलें कि दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,460 नए मामले सामने आए हैं जिसके साथ राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या 77,000 के पार पहुंच गई है. मृतकों की संख्या 2,492 पहुंच चुकी हैं.

from Videos https://ift.tt/3dDROPC

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे