'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' पर PM मोदी ने देश को बताया योग का महत्व
'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी बोले, 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का ये दिन, एक प्रकार से एकजुटता का दिन है. ये विश्व बंधुत्व के संदेश का दिन है. जो हमें जोड़े, साथ लाए, वही तो योग है. योग में कई आसन ऐसे हैं जो शरीर को शक्ति देते हैं. योग से हमें वो आत्मविश्वास और मनोबल भी मिलता है, जिससे हम संकटों से जीत सकते हैं. इससे हमें मानसिक शांति मिलती है. सहनशक्ति भी मिलती है.'
from Videos https://ift.tt/37NyNJn
from Videos https://ift.tt/37NyNJn
కామెంట్లు
కామెంట్ను పోస్ట్ చేయండి