योग दिवस पर बोले PM मोदी- कोरोना काल में योग जरूरी

कोरोना महामारी के बीच आज दुनिया 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' मना रही है. लोग घरों में योग कर रहे हैं. सेना के जवानों ने भी योग किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोनावायरस से योग का महत्व और ज्यादा बढ़ा है. कोरोना काल में योग बेहद जरूरी है. योग से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. देशवासियों से अपील करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोग हर दिन प्राणायाम जरूर करें.

from Videos https://ift.tt/3fD4yaK

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे