दिल्ली में कोरोना का रिकवरी रेट 83 फीसदी से ज्यादा

दिल्ली में कोरोनावायरस के मामलों का रिकवरी रेट 83 फीसदी से ज्यादा हो गया है. राजधानी में कुल मामले 1.21 लाख है लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि एक महीने पहले तक जो रिकवरी रेट था, वह 37 फीसदी था लेकिन अब यह बढ़कर 83 फीसदी से ज्यादा हो गया है. दिल्ली में नए मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1475 मामले सामने आए और 26 लोगों की मौत हुई है. 1 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं.

from Videos https://ift.tt/2CKLhWX

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे