बुलंदशहर में 8 दिन से लापता वकील का शव मिला

उत्तर प्रदेश में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी के बुलंदशहर में 8 दिन से लापता वकील का शव मिला है. वकील का नाम धर्मेंद्र चौधरी था. उनका शव मार्बल गोदाम से बरामद किया गया. शव को जलाकर दबा दिया गया था. शव पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं. परिजनों का आरोप है कि धर्मेंद्र चौधरी की अपहरण के बाद हत्या की गई है. शव मिलने के बाद बुलंदशहर के खुर्जा कोतवाली नगर में तनाव फैल गया.

from Videos https://ift.tt/3gdMcxP

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे