राजस्थान के सियासी रण में कांग्रेस का प्लान B

राजस्थान में सियासी संग्राम के बीच कांग्रेस प्लान B पर काम कर रही है. इस प्लान को तब अमल में लाया जाएगा, जब सचिन पायलट और उनके बागी विधायकों को राजस्थान उच्च न्यायालय से राहत मिल जाएगी. कांग्रेस के बागी विधायकों की याचिका पर आज अदालत में सुनवाई फिर शुरू होगी. विधायकों ने किसी भी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने से इनकार करते हुए स्पीकर के नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती दी है. वहीं दूसरी ओर यह भी कहा जा रहा है कि इस हफ्ते मुख्यमंत्री अशोक गहलोत विधानसभा का सत्र बुला सकते हैं.

from Videos https://ift.tt/2ZIhmr8

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे