बिहार में फैलता कोरोना और अस्पतालों में बदइंतजामी

बिहार में कोरोनावायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और ऐसे में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं से उलट राज्य में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल होती जा रही हैं. दो दिन पहले बेतिया के एक अस्पताल में एज बुजुर्ग अपना वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे और बता रहे थे कि अस्पताल में कितनी ज्यादा बदइंतजामी है. वह पुकार रहे थे कि कोई आए और उनकी जान बचा ले. कल सुबह उनकी मौत हो गई. उनकी मौत बिहार में पहले से मर चुकी स्वास्थ्य सेवाओं का मात्र प्रतीक भर है.

from Videos https://ift.tt/39mUFfz

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे