राजस्थान हाईकोर्ट तय करेगा नोटिस की वैधता

राजस्थान की सियासी जंग को दो हफ्तों से ज्यादा का वक्त हो गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जारी इस जंग में आज राजस्थान हाईकोर्ट फैसला सुना सकता है. सुबह 10:30 बजे फैसला आ सकता है. हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस इंद्रजीत मोहंती और जस्टिस प्रकाश गुप्ता फैसला सुनाएंगे. हाईकोर्ट यह तय कर सकता है कि स्पीकर द्वारा सचिन पायलट और 18 विधायकों को जारी अयोग्यता का नोटिस वैध है या नहीं.

from Videos https://ift.tt/2ZVh2Wr

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे