बाराबंकी में मनचलों से परेशान छात्रा ने की खुदकुशी

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में मनचलों से परेशान छात्रा ने छत से कूदकर जान दे दी. काफी ऊंचाई से गिरने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई. छात्रा को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मृतका के पिता का कहना है कि उनकी बेटी ने कुछ लड़कों से परेशान होने की बात बताई थी. इस वजह से वह सदमे में थी. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार किया है.

from Videos https://ift.tt/30Dqmx1

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे