असम में घटने लगा है ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर

बिहार की तरह असम भी बाढ़ से बेहाल है. असम में ब्रह्मपुत्र नदी का जलस्तर अब धीरे-धीरे घट रहा है. इसे बड़ी राहत माना जा रहा है. SDMA ने जानकारी दी है कि साल में चौथी बार बाढ़ आने से राज्य को बड़ा नुकसान हुआ है. 102 लोगों की मौत हुई है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस बार बाढ़ से 2543 गांवों पर बड़ा असर पड़ा है. करीब सवा लाख हेक्टेयर में लगाई गई फसल को नुकसान पहुंचा है. 500 से ज्यादा राहत कैंपों में 50 हजार से ज्यादा लोगों को शरण लेनी पड़ी.

from Videos https://ift.tt/3g4AhT1

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे