बिहार में बाढ़ से बिगड़ते जा रहे हैं हालात

बिहार में बाढ़ के चलते स्थिति लगातार बिगड़ती चली जा रही है. बाढ़ की वजह से 10 जिलों के 10 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हैं. सबसे ज्यादा तबाही गोपालगंज और चंपारण में देखने को मिल रही है. गंडक नदी में चार लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद जगह-जगह पानी के दबाव के चलते तटबंध टूटने से मुश्किलें बढ़ गई हैं. आज वायुसेना प्रभावित इलाकों में हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाएगी. घरों में पानी भरने के बाद लोग अपना सामान छोड़ अन्य जगहों पर जा रहे हैं.

from Videos https://ift.tt/2D0X43o

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు