मुंबई : प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आए धारावी के लोग

मुंबई में कोरोना हॉटस्पॉट रही धारावी में जरूरतमंदों को जिंदगी देने के लिए प्लाज्मा डोनेशन कैंप शुरू हुआ. तीन दिन पहले यहां प्लाज्मा स्क्रीनिंग कैंप लगाया गया था. कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए धारावी के पुलिसवालों ने इसकी शुरूआत की और 400 से ज्यादा लोग प्लाज्मा स्क्रीनिंग कैंप में पहुंचे थे. बता दें कि एक समय में धारावी में हर रोज कोरोना के सैकड़ों मामले सामने आ रहे थे लेकिन अब ऐसा लगता है कि वहां के लोगों ने कोरोना पर नियंत्रण पा लिया है.

from Videos https://ift.tt/39yJCzP

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे