बिहार में बढ़ता जा रहा है बाढ़ का दायरा

बिहार में आई बाढ़ से समस्तीपुर के कल्याणपुर ब्लॉक की हालत शनिवार को और खराब हो गई, जब ब्लॉक के सभी गांवों के पानी में डूबने की खबर आई. प्रभावित लोगों को ऊंचाई वाली जगहों पर जाना पड़ा. ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी मदद के लिए अब तक कोई नहीं आया है. दूसरी ओर जिला प्रशासन प्रभावितों की हर संभव मदद की बात कर रहा है. शुक्रवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार, बिहार में बाढ़ से 9.6 लाख लोग प्रभावित हैं. करीब 12 हजार लोग शेल्टर होम में रह रहे हैं.

from Videos https://ift.tt/2X03vei

కామెంట్‌లు

ఈ బ్లాగ్ నుండి ప్రసిద్ధ పోస్ట్‌లు

पानी से भरे अंडर पास में फंसी स्कूल वैन, डूबने से पहले बचा लिए गए बच्चे